Paris : India's Lakshya Sen during the men's singles badminton quarter final match at the Paris Olym (Image Source: IANS)
Lakshya Sen:
पेरिस, 4 अगस्त (आईएएनएस) लक्ष्य सेन रविवार को पुरुष एकल सेमीफाइनल में डेनमार्क के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन से 20-22, 14-21 से हार गए। सोमवार को कांस्य पदक के मुकाबले में लक्ष्य का मुकाबला मलेशिया के ली ज़ी जिया से होगा।