Satwiksairaj Rankireddy: सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार वापसी की, जबकि लक्ष्य सेन का अभियान काफी निराशाजनक तरीके से समाप्त हो गया।
मार्च में चिराग को पीठ की चोट के कारण ऑल-इंग्लैंड चैंपियनशिप से हटना पड़ा था, जिसके बाद अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलते हुए भारतीय जोड़ी ने शानदार लय दिखाई और सीधे गेम में जीत दर्ज की। पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 जोड़ी ने पहले दौर में मलेशिया के चूंग होंग जियान और मोहम्मद हैकाल को 21-16, 21-13 से 40 मिनट से कम समय में शिकस्त दी।
यह विश्व में 41वें स्थान पर काबिज मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ इस भारतीय जोड़ी की दूसरी जीत रही। विश्व में वर्तमान में 27वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी इस पूरे मुकाबले में तेज और आत्मविश्वास से भरी नजर आई।