Advertisement

देश को नीरज चोपड़ा से गोल्ड की आस, माता-पिता ने भी जताया विश्वास

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। देश के नाम अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं। इस बीच सभी देशवासियों की निगाहें गोल्ड मेडल के लिए नीरज चोपड़ा पर टिकी हुई है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज से उनके गांव-परिवार, और पूरे देश को इस बार भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

Advertisement
IANS News
By IANS News August 02, 2024 • 13:08 PM
Paris : India's track and field athlete Neeraj Chopra arrives at Olympic Games village
Paris : India's track and field athlete Neeraj Chopra arrives at Olympic Games village (Image Source: IANS)

Neeraj Chopra: पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। देश के नाम अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं। इस बीच सभी देशवासियों की निगाहें गोल्ड मेडल के लिए नीरज चोपड़ा पर टिकी हुई है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज से उनके गांव-परिवार, और पूरे देश को इस बार भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

नीरज चोपड़ा 6 अगस्त को होने वाले क्वालीफाई मैच के बाद 8 अगस्त को देश की झोली में गोल्ड मेडल डालने के लिए जी-जान से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ये स्टार जैवलिन थ्रोअर पेरिस पहुंच चुका है और वहां अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, नीरज 7 से 8 घंटे लगातार अभ्यास कर रहे हैं।

नीरज के पिता ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक से बेहतर तैयारी तो है लेकिन पेरिस ओलंपिक का दबाव अधिक है।

गोल्डन ब्वाय के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा, "इस बार भी नीरज से बहुत उम्मीद है। देशवासियों के प्यार और आशीर्वाद से नीरज अच्छा प्रदर्शन करेगा। वो कोच व फिजियोथेरेपी की निगरानी में कड़ा अभ्यास कर रहा है। जब भी हमारी उससे बात होती है तो उसका एक ही कहना है कि देश के लिए मेडल जरूर जीतूंगा।"

नीरज के चाचा समेत उनका पूरा परिवार 6 अगस्त को क्वालिफिकेशन मैच और 8 अगस्त के फाइनल मैच को लेकर बहुत उत्साहित है। मैच देखने के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है।

नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी आसपास के गांव के लोग मैच देखने आएंगे जिसकी पूरी तैयारी की जाएगी। इतने बड़े मंच पर होने से दबाव तो रहता ही है, परिवार पर भी काफी दबाव है। हमें नीरज से बहुत उम्मीद हैं।

नीरज के चाचा समेत उनका पूरा परिवार 6 अगस्त को क्वालिफिकेशन मैच और 8 अगस्त के फाइनल मैच को लेकर बहुत उत्साहित है। मैच देखने के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

Article Source: IANS


Advertisement
Advertisement