Paris Olympics: 'गोल्डन बॉय' कहे जाने वाले ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा शुक्रवार-शनिवार की रात ( भारतीय समयानुसार सुबह 1:12 बजे) जब स्टेड सेबेस्टियन शार्लेट में पेरिस डायमंड लीग में उतरेंगे तो उनकी नजर गोल्ड मेडल पर होगी।
नीरज चोपड़ा साल 2017 के बाद पहली बार पेरिस डायमंड लीग में दिखेंगे। आखिरी बार जूनियर विश्व चैंपियन के रूप में पहुंचे नीरज ने 84.67 मीटर भाला फेंका था और पांचवें स्थान पर रहे थे। आठ साल बाद नीरज पहले से मजबूत स्थिति में हैं और इस इवेंट को यादगार बनाना चाहेंगे। डायमंड लीग का पेरिस चरण डायमंड लीग सीजन के 15 नियोजित कार्यक्रमों में से आठवां है। ये अगस्त 2025 में स्विट्जरलैंड में दो दिवसीय फाइनल में समाप्त होंगे।
नीरज चोपड़ा ने 2025 में अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में पोच इनविटेशनल में जीत के साथ की थी। इवेंट में उन्होंने 84.52 मीटर थ्रो किया था। हालांकि दोहा में वह तब चर्चा में आए जब 90 मीटर के रेंज को पार करते हुए 90.23 मीटर का थ्रो किया। भाला फेंक में यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।