Paris Olympics, Medal Tally: USA, China remain in Top 2, India slip to 67th (Image Source: IANS)
Paris Olympics: अमेरिका और चीन पेरिस ओलंपिक मेडल टैली में टॉप-2 में बने हुए हैं और प्रतियोगिता के 13वें दिन क्रमशः 94 और 65 पदकों के साथ इस बढ़त को और बढ़ाना चाहेंगे।
अमेरिका ने 27 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा किया, जबकि चीन 25 स्वर्ण, 23 रजत और 17 कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया 18 स्वर्ण, 12 रजत और 11 कांस्य सहित कुल 41 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।