Paris Olympics: Rifle shooters Tomar, Kusale get into act; Lovlina to start campaign on Day 5 (full (Image Source: IANS)
Paris Olympics: भारतीय दल पेरिस ओलंपिक में अभी तक दो मेडल जीत चुका है। यह दोनों मेडल शूटिंग में आए हैं। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 30 जुलाई को शूटिंग में 10 मीटर मिक्स्ड एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता। 31 जुलाई को भी भारत के पास ट्रैप वूमेन्स इवेंट में पदक जीतने का मौका है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में 31 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी निम्नलिखित स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
दोपहर 12:30 बजे निशानेबाजी में ट्रैप वूमेन्स क्वालीफिकेशन में राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह भाग लेंगी।