PM Modi Inaugurates Grand International: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जनवरी, 2026 को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उपमुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक और आयोजन अध्यक्ष एवं वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी भी उपस्थित रहेंगे।
4 से 11 जनवरी तक होने वाले टूर्नामेंट में देश के अलग-अलग राज्यों की 58 संस्थाओं की टीमों के 1,000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप के सभी मैच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार टेरा फ्लैक्स फ्लोर वाले कोर्ट पर खेले जाएंगे। इसके लिए फ्लोर पर काम अंतिम चरण में है और इसे पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि फ्लोर की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन का मौका मिले।