प्रो रेसलिंग लीग: हरियाणा थंडर्स की शानदार शुरुआत, पंजाब रॉयल्स को 7-2 से हराया (Image Source: IANS)
हरियाणा थंडर्स ने प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के अपने शुरुआती मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस टीम ने शनिवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में पंजाब रॉयल्स के खिलाफ 7-2 से दमदार जीत दर्ज की।
हरियाणा थंडर्स ने शुरुआत से ही मुकाबले में पकड़ बना ली। पुरुषों की 86 किलोग्राम कैटेगरी में अशिरोव अशरफ ने तारियल जी को 6-5 से मात दी।
हालांकि, पंजाब ने चंद्रमोहन के जरिए वापसी की। पुरुषों की 74 किलोग्राम कैटेगरी में चंद्रमोहन ने परविंदर को 13-6 से हराया, लेकिन इसके बाद हरियाणा ने जल्द वापसी कर ली।