Indian Super League: पंजाब एफसी गुरुवार को शाम 7:30 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मुम्बई सिटी एफसी की मेजबानी करेगी, तो उसका लक्ष्य इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में घर में हार की हैट्रिक से बचना होगा और आइलैंडर्स पर अपना पहला लीग डबल पूरा करना होगा। वहीं, मुम्बई सिटी एफसी अपने अवे मैचों में अपराजित रहने के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी। हालांकि, आइलैंडर्स ने अपने पिछले तीन मैचों में से प्रत्येक में एक से ज्यादा गोल खाए हैं, इस दौरान आठ गोल खाए हैं।
वर्तमान में फॉर्म से जूझ रही पंजाब एफसी लीग में अपने पिछले दो घरेलू मैच हार चुकी है। अगर मेजबान टीम गोल नहीं कर पाई, तो वो पहली बार लगातार घरेलू मैचों में गोल से दूर रहेगी। वहीं, मुम्बई सिटी एफसी अपने पिछले पांच अवे मैचों (3 जीत, 2 ड्रा) में अपराजित है।
पंजाब एफसी 14 मैचों में छह जीत, एक ड्रा और सात हार से 19 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है। मुम्बई सिटी एफसी 15 मैचों में छह जीत, पांच ड्रा और चार हार से 23 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है। आइलैंडर्स अपने पिछले पांच मैचों में दो बार हारने के बाद अपनी फॉर्म तलाशेंगे। लालियानजुआला छांगटे निलंबन के कारण आगामी मैच नहीं खेलेंगे। पंजाब एफसी के निखिल प्रभु और खैमिंथांग लुंगडिम भी निलंबन के कारण बाहर रहेंगे।