पीडब्ल्यूएल 2026: 17 वर्षीय सारिका ने चौंकाया, दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने महाराष्ट्र केसरी को 6-3 से हर (Image Source: IANS)
17 वर्षीय सारिका ने शुक्रवार को प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) 2026 के दूसरे दिन बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने पेरिस 2024 की सिल्वर मेडलिस्ट गुजमैन लोपेज युस्नेलिस को 7-0 से मात दी। दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने सीजन के अपने पहले मैच में महाराष्ट्र केसरी को 6-3 से शिकस्त दी।
दिल्ली दंगल वॉरियर्स के लिए अनास्तासिया अल्पीवा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला, जबकि महाराष्ट्र केसरी के रॉबर्ट बारन को 'फाइटर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया।
प्रो रेसलिंग लीग 2026 का आयोजन नोएडा इंडोर स्टेडियम में 15 जनवरी से 1 फरवरी के बीच हो रहा है, जिसके दूसरे दिन महाराष्ट्र केसरी ने 57 किलोग्राम महिलाओं के मुकाबले में मनीषा भानवाला के जरिए पहला प्वाइंट हासिल किया। मनीषा ने अनुशासित तरीके से 6-0 से जीत हासिल करते हुए टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई।