Ravindra Jadeja: एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ डे-नाइट टेस्ट से पहले भारत दो दिवसीय पिंक बॉल वार्म अप मैच खेलेगा। कैनबरा में खेले जाने वाले इस वार्म अप मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश से होगा।
इससे भारत को फ्लडलाइट के अंदर खेलने का एक अभ्यास प्राप्त हो जाएगा। इस मैच का आयोजन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा। पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच में जो गैप होगा, उसी दौरान मैच को आयोजित करने का प्लान बनाया गया है।
ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले के दो सीज़न में भी दो बार प्रधानमंत्री एकादश के ख़िलाफ़ अभ्यान मैचों का आयोजन करवाया गया था। वेस्टइंडीज़ ने 2022 में प्रधानमंत्री एकादश के ख़िलाफ़ एक डे-नाइट अभ्यास मैच खेला था और इसके बाद पाकिस्तान ने भी 2023 में अभ्यास मैच खेला था। हालांकि भारत जो अभ्यास मैच खेल रहा है, उसे चार दिवसीय की जगह, दो दिवसीय मैच के रूप में आयोजित करवाया जाएगा।