Rifle/Pistol Shooting: Manu, Anish, stay on course for top finish at Olympics Selection Trials (Image Source: IANS)
Olympics Selection Trials:
![]()
नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस) ओलंपियन मनु भाकर और भारत के शीर्ष पुरुष रैपिड-फायर पिस्टल (आरएफपी) निशानेबाज अनीश भनवाला पहले ओलंपिक चयन ट्रायल (ओएसटी) राइफल/पिस्टल में क्रमशः उनके 25 मीटर पिस्टल ओएसटी टी3 मैचों में ठोस क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान पर बने रहे।