Santosh Trophy: Delhi, Uttarakhand register emphatic wins (Image Source: IANS)
Santosh Trophy: दिल्ली ने बीबी रत्नी स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को संतोष ट्रॉफी के लिए 78वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप बी क्वालीफायर के पहले मैच में चंडीगढ़ को एकतरफा मुकाबले में 6-0 से रौंद दिया।
दिल्ली ने पूर्ण प्रभुत्व के साथ पूरे अंक हासिल किए। शुरुआत में ही आशीष शॉ ने तीसरे मिनट में दिल्ली के लिए पहला गोल किया। जाजो प्रशान (43’, 87’) ने विजेताओं के लिए दो गोल किए, जिससे हाफ टाइम तक टीम 2-0 से आगे थी।
दूसरे हाफ की शुरुआत 49वें मिनट में दिल्ली के सोनम त्सावांग लोखम द्वारा फ्रीकिक पर गोल से हुई, जिसके बाद 58वें मिनट में ऋषभ डोबरियाल ने अपना खाता खोला और स्कोरर की सूची में अपना नाम दर्ज कराया।