Advertisement

मिजोरम के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बाद कर्नाटक ने ड्रा खेला

Santosh Trophy: युपिया (अरुणाचल प्रदेश), 24 फरवरी (आईएएनएस) गत चैंपियन कर्नाटक ने शनिवार को गोल्डन जुबली स्टेडियम में 77वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड के ग्रुप बी में मिजोरम के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-2 से ड्रा खेला।

Advertisement
IANS News
By IANS News February 24, 2024 • 15:52 PM
Santosh Trophy: Karnataka come from two down to rescue a point against Mizoram
Santosh Trophy: Karnataka come from two down to rescue a point against Mizoram (Image Source: IANS)

Santosh Trophy:

युपिया (अरुणाचल प्रदेश), 24 फरवरी (आईएएनएस) गत चैंपियन कर्नाटक ने शनिवार को गोल्डन जुबली स्टेडियम में 77वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड के ग्रुप बी में मिजोरम के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-2 से ड्रा खेला।

एमएस डाउंग्लिआना और एमसी माल्सावमजुआला के गोल के बाद मिजोरम तीन अंकों के साथ भागती दिख रही थी, जिससे वह मजबूत स्थिति में आ गई थी। लेकिन कर्नाटक ने चैंपियन भावना दिखाते हुए दूसरे हाफ में प्रबीन तिग्गा और विशाल आर के माध्यम से लगातार दो बार स्कोर करके एक अंक बचाया।

गुरुवार को दिल्ली के खिलाफ 1-1 के नतीजे के बाद यह कर्नाटक का लगातार दूसरा ड्रॉ था।

मिजोरम को पहले मैच में महाराष्ट्र ने 3-1 से हराया था और अब उसने अपना खाता खोल लिया है।


Advertisement
Advertisement