Santosh Trophy: Manipur outclass Assam 7-1 to clinch berth in semifinals (Image Source: IANS)
Santosh Trophy:
![]()
ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश), 5 मार्च (आईएएनएस) वांगखइमयुम सदानंद सिंह के तीन गोल की मदद से पूर्व चैंपियन मणिपुर ने गोल्डन जुबली स्टेडियम में संतोष ट्रॉफी के लिए 77वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे क्वार्टर फाइनल में असम को मंगलवार को यहां 7-1 से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।