Santosh Trophy to be streamed live globally on FIFA+ for free (Image Source: IANS)
Santosh Trophy: फुटबॉल फैंस के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने एक खास जानकाजी दी है। इतिहास में पहली बार, संतोष ट्रॉफी को विश्व स्तर पर फीफा प्लस प्लेटफॉर्म पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
संतोष ट्रॉफी के लिए 77वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप का अंतिम दौर 21 फरवरी से 9 मार्च, 2024 तक युपिया, अरुणाचल प्रदेश के गोल्डन जुबली स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
ग्रुप चरण, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल सहित अंतिम दौर के सभी 37 मैचों को फीफा प्लस पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।