Savita to lead women’s hockey 18-member squad for Olympic Qualifiers (Image Source: IANS)
Olympic Qualifiers: टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर पहुंचकर भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपनी छाप छोड़ी थी। अब टीम महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के टूर्नामेंट 1 से आगे निकलने और लगातार तीसरा ओलंपिक खेलने की उम्मीद कर रही है।
1980 में मॉस्को ओलंपिक में जब महिला हॉकी ने ओलंपिक में पदार्पण किया था तब भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही थी।
रियो डी जेनेरो में 2016 संस्करण के लिए अर्हता प्राप्त करने से पहले वे अगले तीन दशकों में कार्रवाई से चूक गए।