Shiva Thapa, Amit Panghal storm into quarters at 7th Elite Men's National Boxing (Image Source: IANS)
Shiva Thapa: शिलांग में 7वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन छह बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) और 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (51 किग्रा) ने जीत हासिल करके और क्वार्टर फाइनल में आगे बढ़कर अपना प्रभावशाली फॉर्म बरकरार रखा।
असम के रहने वाले शिव थापा ने कर्नाटक के संतोष एचके पर 5-0 की जीत हासिल करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। पिछले संस्करण के स्वर्ण पदक विजेता का अब क्वार्टर फाइनल में दिल्ली के शशांक प्रधान से मुकाबला होगा।
एसएससीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए अमित पंघाल ने राउंड 16 में पंजाब के जयशंदीप सिंह का सामना किया। जयशंदीप की कड़ी लड़ाई के प्रयासों के बावजूद अमित ने 4-1 से जीत दर्ज की।