Shuttler Nithya Sre wins bronze medal in Women's Singles SH6 section in the Paralympic Games in Pari (Image Source: IANS)
Shuttler Nithya Sre:
पेरिस, 3 सितंबर (आईएएनएस) भारत की सुमति सिवान निथ्या श्री ने सोमवार शाम यहां महिला एकल एसएच6 वर्ग में इंडोनेशिया की पूर्व विश्व चैंपियन रीना लार्लिना को 2-0 से हराकर अपना पहला पैरालंपिक कांस्य पदक जीता।