Simran Sharma --UP team (Image Source: IANS)
Simran Sharma:
![]()
पेरिस, 5 सितंबर (आईएएनएस) भारत की सिमरन शर्मा ने गुरुवार को यहां स्टेड डी फ्रांस में पेरिस पैरालंपिक में सेमीफाइनल 2 में 12.33 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहने के बाद महिलाओं के 100 मीटर-टी12 फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।