Skipper Savita credits team bonding for Haryana's triumph in senior national hockey (Image Source: IANS)
Skipper Savita: हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 14वें संस्करण में मेजबान महाराष्ट्र को शूट-आउट में हराकर अपना तीसरा खिताब जीतने के बाद हॉकी हरियाणा की कप्तान और गोलकीपर सविता पुनिया ने अपनी जीत का श्रेय टीम बॉन्डिंग को दिया।
मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पिंपरी में निर्धारित समय के अंत तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी, जिसके बाद शूट-आउट में हरियाणा ने हॉकी महाराष्ट्र को रोमांचक फाइनल में 3-0 से हराकर खिताब जीता।
दीपिका (26') ने निर्धारित समय में हॉकी हरियाणा के लिए स्कोर किया जबकि नवनीत कौर, उषा और सोनिका ने शूटआउट में स्कोर कर अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं, कप्तान सविता ने लगातार तीन बचाव करके टीम की जीत पक्की की।