स्मैट 2025: झारखंड का अनूठा कारनामा, शुरुआती 7 मैच जीतने वाली इकलौती टीम (Image Source: IANS)
झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में एलीट ग्रुप डी के सभी 7 मैच अपने नाम किए। झारखंड इकलौती ऐसी टीम है, जिसने इस सीजन शुरुआती सातों मुकाबले जीते।
झारखंड ने दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद उसने कर्नाटक को 2 विकेट से मात दी। त्रिपुरा को 8 विकेट से शिकस्त देने के बाद इस टीम ने सौराष्ट्र को 84 रन से हराया।
झारखंड ने उत्तराखंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए लगातार पांचवां मैच जीता। इसके बाद तमिलनाडु को 28 रन, जबकि राजस्थान को 36 से मात दी। यह टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।