Advertisement

एशियाई पैरा खेलों के लिए 303 एथलीट, कोच समेत 143 सपोर्टिंग स्टाफ को मंजूरी

Asian Para Games: नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएन)। युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) ने चीन के हांगझोऊ में 22 से 28 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने के लिए 17 खेल विधाओं में कुल 303 खिलाड़ियों को मंजूरी दे दी है।

Advertisement
IANS News
By IANS News October 17, 2023 • 11:26 AM
Sports Ministry sanctions 303 athletes, 143 coaches and support staff for upcoming  Asian Para Games
Sports Ministry sanctions 303 athletes, 143 coaches and support staff for upcoming Asian Para Games (Image Source: IANS)

Asian Para Games:  

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएन)। युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) ने चीन के हांगझोऊ में 22 से 28 अक्टूबर तक होने वाले एशियाई पैरा खेलों में भाग लेने के लिए 17 खेल विधाओं में कुल 303 खिलाड़ियों को मंजूरी दे दी है।

मंत्रालय ने एशियाई पैरा खेलों के दल का हिस्सा बनने के लिए कुल 143 कोच, एस्कॉर्ट्स, अधिकारियों और सहायक कर्मचारियों को भी मंजूरी दे दी।

मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, एथलीटों की सूची में 191 पुरुष और 112 महिला शामिल हैं, जिनमें से 123 एथलीटों के सबसे बड़े दल को एथलेटिक्स स्पर्धाओं के लिए मंजूरी दी गई है।

2018 में एशियाई पैरा खेलों के पिछले संस्करण में 13 खेल स्पर्धाओं में कुल 190 एथलीटों ने भाग लिया था, जहां भारत ने 15 स्वर्ण सहित कुल 72 पदक जीते थे।


Advertisement
Advertisement