Squash: Saurav Ghosal in QF of Fire Open in Washington (Image Source: IANS)
Saurav Ghosal:
![]()
वाशिंगटन, 17 फरवरी (आईएएनएस) शीर्ष क्रम के भारतीय सौरव घोषाल 51,500 डॉलर की पुरस्कार राशि वाले पीएसए वर्ल्ड टूर के ब्रॉन्ज इवेंट स्क्वैश ऑन फायर ओपन के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को गत चैंपियन फ्रांस के विक्टर क्रोइन से 11-6, 11-3, 11-5 से हार गए।