Still unable to believe I won, says sprinter Preethi Pal after winning bronze in the Paralympic Game (Image Source: IANS)
Preethi Pal: भारत की ओलंपियन पिस्टल शूटर हिना सिद्धू ने पेरिस पैरालंपिक में ऐतिहासिक पदक जीतने वाली पैरा-एथलीट प्रीति पाल की सराहना की। इस एथलीट ने अपने हौसले और जज्बे से वो कर दिखाया है, जो अभी तक किसी भी भारतीय महिला ने न ओलंपिक में किया था और न ही पैरालंपिक में।
महिला एथलीट प्रीति पाल ने महिला 200 मीटर रेस (टी35) इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया। यह इस पैरालंपिक में प्रीति पाल का दूसरा कांस्य पदक है। इससे पहले उन्होंने 100 मीटर में भी पदक जीता था।
प्रीति ने सोमवार को महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह पैरालंपिक या ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं।