Stimac labels AIFF chief Kalyan Chaubey a liar, says ‘sooner he leaves, Indian football stands a cha (Image Source: IANS)
Kalyan Chaubey:
![]()
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारतीय मीडिया को अपने अंतिम संबोधन के दौरान इगोर स्टिमैक द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए एक बयान जारी किया है। उनके अनुबंध और समाप्ति खंड की अनुपस्थिति के बारे में बहुत सारी बातें हुईं, जिससे प्रशंसक वर्ग में खलबली मच गई।