Sub-jr Women's Hockey League: SAI Shakti to meet Odisha Naval Tata Centre in final (Image Source: IANS)
Odisha Naval Tata Centre:
लखनऊ, 5 अप्रैल (आईएएनएस) साई शक्ति टीम और ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर ने पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी लीग के 9वें दिन अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीते। साई शक्ति टीम 6 अप्रैल को फाइनल में ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर से खेलेगी।