Swiatek to fight Sakkari in the final of Indian Wells (Image Source: IANS)
Indian Wells:
![]()
इंडियन वेल्स, 16 मार्च (आईएएनएस) वर्ल्ड नंबर 1 इगा स्वीयाटेक ने सेमीफाइनल में नंबर 31 सीड यूक्रेन की मार्टा कोस्त्युक को 6-2, 6-1 से हराकर परीबा ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली जहां उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर 9 मारिया सकारी से होगा, जिन्होंने शिखर मुकाबले में पहुंचने के लिए शुक्रवार को कोको गॉफ को तीन कड़े सेटों में हराया।