Tamanna, Priya, and Deepak Enter semifinals at Thailand Open (Image Source: IANS)
Deepak Enter: तमन्ना, प्रिया और दीपक ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है और कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। भारतीय मुक्केबाजों ने बुधवार को यहां चौथे थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा।
महिलाओं के 51 किलोग्राम वर्ग में, तमन्ना ने संयमित प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की लियू यू-शान को सर्वसम्मत निर्णय से हराया। प्रिया (57 किलोग्राम) ने इसके बाद दक्षिण कोरिया की पार्क आह-ह्यून पर 5-0 से जीत दर्ज की और मुकाबले को शुरू से अंत तक अपने नियंत्रण में रखा।
पुरुषों के ड्रॉ में, दीपक (75 किग्रा) ने तकनीकी स्पष्टता और रिंग अनुशासन दिखाते हुए दक्षिण कोरिया के किम ह्योन-ताए को भी सर्वसम्मत निर्णय से हराया।