Thailand Open Boxing: Kiran, Deepak advance into finals (Credit: BFI) (Image Source: IANS)
Thailand Open Boxing: भारतीय मुक्केबाज किरण और दीपक ने शुक्रवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत हासिल कर चौथे थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
महिलाओं के 80+ किग्रा वर्ग में किरण ने यूक्रेन की पोलिना चेरनेन को 5:0 के फैसले से हराकर संयमित और प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग में दीपक ने थाईलैंड के पीरापत येसु को 5:0 के सर्वसम्मत फैसले से हराकर अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखा। घरेलू पसंदीदा का सामना करते हुए दीपक ने सामरिक अनुशासन बनाए रखा और पूरे मुकाबले में स्कोरिंग के अवसरों का फायदा उठाया।