तीसरे गेम में लय की कमी बनी हार का कारण, BWF World Championships में हार पर बोले सात्विक-चिराग (Image Source: IANS)
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में चीन के चेन बोयांग और लियू यी के खिलाफ 19-21, 21-18, 12-21 से हारकर फाइनल में पहुंचने से चूक गए। भारतीय जोड़ी का कहना है कि तीसरे गेम में लय की कमी हार का कारण बनी।
हालांकि, सेमीफाइनल तक पहुंचने से उन्हें कांस्य पदक की गारंटी मिल गई और यह भी सुनिश्चित हो गया कि 2011 के बाद से हर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में कम से कम एक पदक जीतने का भारत का सिलसिला बरकरार है।
मैच के बाद चिराग ने कहा, "हमें बिलकुल लय नहीं मिली। मुझे लगता है कि हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमने बहुत आसानी से पॉइंट गंवाए। उनकी सर्विस भी काफी अच्छी थी। उन्होंने तीसरे गेम की शुरुआत से ही काफी अच्छी सर्विस की। हमें थोड़ा और समझदारी से खेलना चाहिए था।"