Third edition of Delhi Premier League to kick-off on sep 26 (Image Source: IANS)
Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के तीसरा सीजन का आगाज 26 सितंबर से अंबेडकर स्टेडियम में होने वाला है। यह दिल्ली में फुटबॉल का सर्वोच्च स्तर का टूर्नामेंट है।
टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) द्वारा किया जाता है, जो दिल्ली में फुटबॉल की शासी संस्था है और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) का सदस्य है।
अपने पिछले दो संस्करणों में यह लीग खिलाड़ियों के लिए भारतीय फुटबॉल में अपना नाम बनाने का एक मंच रही है।