U20 Men's Football Nationals: West Bengal seal quarter-final berth (Image Source: IANS)
U20 Men:
![]()
नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 16 अप्रैल (आईएएनएस) पश्चिम बंगाल मंगलवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में उत्तराखंड को 3-0 से हराकर स्वामी विवेकानंद अंडर-20 राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का करने वाली पहली टीम बन गई।