UTT: Chennai Lions, Goa Challengers lock horns in season 4 final (Image Source: IANS)
Chennai Lions: मौजूदा चैंपियन चेन्नई लायंस टीम महालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन के फाइनल में गोवा चैलेंजर्स से भिड़ेगी।
चेन्नई लायंस ने दूसरे सेमीफाइनल में पुनेरी पलटन टेबल टेनिस को 8-3 से हराया जबकि गोवा चैलेंजर्स ने अपने आखिरी मुकाबले में 8-7 से रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया है।
अचंत शरत कमल चेन्नई लायंस के प्रमुख खिलाड़ी होंगे और उन पर काफी दारोमदार होगा जबकि वर्ल्ड नंबर 33 बेनेडिक्ट डूडा और यांग्जी लियू फाइनल में भी अपना विजयी क्रम जारी रखना चाहेंगे।