Advertisement

डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर चेन्नई : मानुष और दीया को वाइल्डकार्ड, भारत के रिकॉर्ड 19 पैडलर मैदान में

Puneri Paltan Table Tennis: भारत में पहली बार किसी डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट में 19 टेबल टेनिस खिलाड़ी और 27 प्रविष्टियां मुख्य ड्रॉ में शामिल होंगी। राष्ट्रीय चैंपियन मानुष शाह, दीया चितले और अन्य को डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर चेन्नई 2025 के लिए वाइल्डकार्ड प्राप्त हुए हैं। यह प्रतियोगिता 25 से 31 मार्च 2025 तक चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होगी।

Advertisement
IANS News
By IANS News March 20, 2025 • 15:52 PM
UTT: Manush shocks World No. 17 Quadri; Puneri Paltan Table Tennis qualify for semis
UTT: Manush shocks World No. 17 Quadri; Puneri Paltan Table Tennis qualify for semis (Image Source: IANS)

Puneri Paltan Table Tennis: भारत में पहली बार किसी डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर टूर्नामेंट में 19 टेबल टेनिस खिलाड़ी और 27 प्रविष्टियां मुख्य ड्रॉ में शामिल होंगी। राष्ट्रीय चैंपियन मानुष शाह, दीया चितले और अन्य को डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर चेन्नई 2025 के लिए वाइल्डकार्ड प्राप्त हुए हैं। यह प्रतियोगिता 25 से 31 मार्च 2025 तक चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में होगी।

पुरुष डबल्स में अनुभवी अचंता शरत कमल और उनके जोड़ीदार स्नेहित सुरवाजुला को भी वाइल्डकार्ड मिला है। महिला सिंगल्स के सभी चार वाइल्डकार्ड भारत की ही खिलाड़ियों को दिए गए हैं, जिनमें अनुभवी सुतीर्था मुखर्जी, कृत्तिका सिन्हा रॉय, स्वस्तिका घोष और राष्ट्रीय चैंपियन दिया चितले शामिल हैं। पुरुष सिंगल्स में स्नेहित भी मनुश के साथ वाइल्डकार्ड पाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।

विदेशी खिलाड़ियों में, दक्षिण कोरिया के पार्क गांगह्योन, जो 2022 एशियाई खेलों में रजत पदक जीत चुके हैं, और माल्टा के किम ताएह्यून को मुख्य ड्रॉ में वाइल्डकार्ड मिला है।

नए खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए वाइल्डकार्ड दिए गए हैं। डब्ल्यूटीटी ने सुहाना सैनी और तनीषा कोटेचा को उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए वाइल्डकार्ड दिया है, वहीं अंकुर भट्टाचार्य और दक्षिण कोरिया की यू येरिन को डब्ल्यूटीटी यूथ नॉमिनेशन के तहत चुना गया है।

डबल्स में सभी वाइल्डकार्ड भारतीय जोड़ीदारों को दिए गए हैं। शरत कमल, जो इस टूर्नामेंट के बाद खेल को अलविदा कहेंगे, स्नेहित के साथ पुरुष डबल्स में उतरेंगे। दूसरी पुरुष डबल्स जोड़ी सत्यन ज्ञानसेकरन और हरमीत देसाई होगी। सत्यन को मिक्स्ड डबल्स में भी वाइल्डकार्ड मिला है, जहां वे श्रीजा अकुला के साथ खेलेंगे। वहीं, मनिका बत्रा और मानव ठक्कर की जोड़ी भी भारत की ओर से वाइल्डकार्ड एंट्री करेगी।

महिला डबल्स में श्रीजा और स्वस्तिका घोष की जोड़ी खेलेगी, जबकि सिंड्रेला दास और सुहाना सैनी की जोड़ी भी वाइल्डकार्ड के जरिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

डब्ल्यूटीटी द्वारा दिए गए अन्य वाइल्डकार्ड में दक्षिण कोरिया के पार्क ग्यूह्योन और ऑस्ट्रिया के रॉबर्ट गार्डोस को पुरुष सिंगल्स में स्थान मिला है।

महिला डबल्स में श्रीजा और स्वस्तिका घोष की जोड़ी खेलेगी, जबकि सिंड्रेला दास और सुहाना सैनी की जोड़ी भी वाइल्डकार्ड के जरिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS


Advertisement
Advertisement