UTT Season 6: Jaipur Patriots take on PBG Pune Jaguars in must-win tie as playoff race heats up (Image Source: IANS)
PBG Pune Jaguars: अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) सीजन 6 में बुधवार को जयपुर पैट्रियट्स और पीबीजी पुणे जगुआर के बीच मुकाबला खेला जाना है।
जयपुर पैट्रियट्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है, जबकि पीबीजी पुणे जगुआर की टीम इस वक्त सातवें स्थान पर है। दोनों टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है।
जयपुर पैट्रियट्स लगातार तीन मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरने जा रही है।