UTT: U Mumba TT face Dabang Delhi TTC as knockout race intensifies (preview) (Image Source: IANS)
U Mumba TT: पुणे, 23 जुलाई (आईएएनएस। अल्टीमेट टेबल टेनिस के चौथे सीजन के सेमीफाइनल की रेस तेज हो गई है और इसकी शुरुआत सोमवार को महालुंगे-बालेवाड़ी स्थित शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यू मुंबा टीटी और दबंग दिल्ली टीटीसी टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत से होगी।
दोनों फ्रेंचाइजी इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगी क्योंकि इससे वे लीग के सीजन 4 के अंतिम चार में जगह बनाने की रेस में बने रहेंगे।
यू मुंबा टीटी अपना पिछला मुकाबला गोवा चैलेंजर्स के खिलाफ हार गई थी और अब वह हर हाल में वापसी करना चाहेगी। इस टीम में विश्व नंबर 18 कादरी अरुणा, लिली झांग और युवा मानव ठक्कर तथा दीया चितले जैसे कुछ शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं।