रामनगर में उत्तराखंड बॉक्सिंग टीम का ट्रायल, राष्ट्रीय फेडरेशन कप के लिए होगा खिलाड़ियों का चयन (Image Source: IANS)
उत्तराखंड के खिलाड़ी खेल जगत में अपनी धाक जमा रहे हैं। रामनगर में बॉक्सिंग का ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे 36 बॉक्सर नेशनल फेडरेशन कप के पुरुष वर्ग में जगह बनाने के लिए रिंग में उतरे।
यह ट्रायल 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय फेडरेशन कप प्रतियोगिता के लिए आयोजित किया गया है। इस ट्रायल में पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर और चमोली सहित कई जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए। सभी बॉक्सर का लक्ष्य रामनगर की इस चयन प्रक्रिया से निकलकर चेन्नई में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करना है।
ट्रायल में शामिल प्रतिभागियों का मानना है कि यह मौका उनके करियर को नई दिशा देगा।