Vinesh Phogat dismisses questions over participation in two weight categories in wrestling trials, o (Image Source: IANS)
Vinesh Phogat: भारत की दो बार की ओलंपियन विनेश फोगाट ने शनिवार को स्पेन के ग्रां प्री अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं की 50 किग्रा श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता।
पूर्व रूसी पहलवान मारिया तिउमेरेकोवा, जो अब व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट (एआईएन) का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, उन्हें विनेश ने फाइनल मुकाबले में 10-5 से हराकर स्वर्ण जीता।
विनेश को देर से स्पैनिश वीजा मिलने के कारण मैड्रिड पहुंचने में देरी हुई थी। उन्हें जाने से कुछ ही घंटे पहले वीजा मिला था। उन्होंने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में तीन मुकाबले आसानी से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।