Winter Youth Olympics: India's Sahil Thakur misses out in slalom event (Image Source: IANS)
Winter Youth Olympics:
गैंगवोन, 25 जनवरी (आईएएनएस) भारतीय अल्पाइन स्कीयर साहिल ठाकुर गुरुवार को शीतकालीन युवा ओलंपिक खेल 2024 में अपना दूसरा रन पूरा करने में विफल रहने के बाद पुरुषों की स्लैलम स्पर्धा के लिए अंतिम स्टैंडिंग में स्थान पाने से चूक गए।