Women's Jr Asia Cup: India crowned champions, beat China in penalty shootout (Photo: HI) (Image Source: IANS)
Jr Asia Cup: भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को यहां महिला जूनियर एशिया कप के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
तय समय में 1-1 से बराबरी के बाद खिताबी मुकाबला शूटआउट तक गया, जिसमें गत चैंपियन टीम विजयी रही।
इस अवसर पर हॉकी इंडिया (एचआई) ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।