World Judo Championships: India's Tulika Maan bows out in second round (Image Source: IANS)
World Judo Championships: भारत की जूडो खिलाड़ी तूलिका मान का अपने पहले ओलंपिक में अभियान एकतरफा हार के साथ खत्म हो चुका है। तुलिका को चार बार की ओलंपिक मेडलिस्ट क्यूबा की जूडोका इडालिस ऑर्टिज के खिलाफ महिलाओं की प्लस 78 किग्रा स्पर्धा के शुरुआती दौर में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।
अपना पहला ओलंपिक खेल रही तूलिका मान का सामना राउंड ऑफ 32 में इडालिस ऑर्टिज से हुआ, जहां उन्हें 0-10 से हार का सामना करना पड़ा और उनका अभियान यहीं समाप्त हो गया।
मान राउंड ऑफ 32 में हार गई थी, इसलिए ऑर्टिज के फाइनल में पहुंचने पर भी उनके पास रेपेचेज राउंड में जगह बनाने का मौका नहीं होगा।