World Para Athletics GP: प्रवीण कुमार, नवदीप सिंह और धरमबीर सहित भारत के शीर्ष पैरा-एथलीट, 11 से 13 मार्च तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री नई दिल्ली 2025 में देश के अभियान की अगुआई करेंगे। तीन दिवसीय इस आयोजन में 90 से अधिक स्पर्धाएं होंगी और 20 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष पैरा-एथलीट इसमें भाग लेंगे।
भारत की अगुआई पेरिस पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण कुमार (ऊंची कूद, टी64), नवदीप सिंह (भाला फेंक, एफ41) और धरमबीर (क्लब थ्रो, एफ51) करेंगे। उनके साथ भारत के कुछ बेहतरीन पैरा-एथलीट शामिल होंगे, जिनमें रवि रंगोली भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता और पेरिस पैरालंपिक में पांचवें स्थान पर रहे।
विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री नई दिल्ली 2025 में कुल 250 पैरा-एथलीट भाग लेंगे, जिसमें लगभग 145 भारतीय और 105 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी होंगे, जो इसे देश के सबसे बड़े पैरा-एथलेटिक्स आयोजनों में से एक बनाता है।