Svitolina to return to tennis with Charleston Open.(photo:Twitter/WTA) (Image Source: IANS)
विश्व की पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी एलीना स्वितोलिना एक से नौ अप्रैल तक होने वाले चार्लस्टन ओपन के साथ टेनिस में वापसी करेंगी।
स्वितोलिना ने मुख्य ड्रा के लिए वाइल्ड कार्ड स्वीकार कर लिया है। वह इस डब्लूटीए 500 इवेंट में पांच अन्य टॉप 10 खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगी।
स्वितोलिना आखिरी बार एक वर्ष पहले मियामी में खेली थीं। उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए टेनिस से ब्रेक ले लिया था। उनके पति टेनिस खिलाड़ी गाएल मोंफिल्स हैं। उन्होंने अक्टूबर में बेटी स्काई को जन्म दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग में लौटने की जानकारी दी थी।