Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेबल टेनिस: ओलम्पिक चैंपियन मा लोंग की सनसनीखेज हार

विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की मा लोंग को जापान की महारू योशिमूरा के हाथों मंगलवार को डब्लूटीटीसी एशिया कॉन्टिनेंटल स्टेज के दूसरे राउंड ग्रुप मैच में मंगलवार को सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement
IANS News
By IANS News January 11, 2023 • 13:48 PM
Table tennis: Olympic champ Ma Long stunned in WTTC Asia Continental Stage.(Photo credit: Xinhua)
Table tennis: Olympic champ Ma Long stunned in WTTC Asia Continental Stage.(Photo credit: Xinhua) (Image Source: IANS)

टेबल टेनिस: विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की मा लोंग को जापान की महारू योशिमूरा के हाथों मंगलवार को डब्लूटीटीसी एशिया कॉन्टिनेंटल स्टेज के दूसरे राउंड ग्रुप मैच में मंगलवार को सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।

पहले छह गेम में योशिमूरा के साथ बराबरी के बाद मा लोंग निर्णायक गेम में 11-3 से पिछड़ गयीं। चीनी खिलाड़ी बुधवार को पोजीशन मैचों में उतरेंगी ताकि विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल्स के लिए जगह हासिल कर सकें।

मा लोंग की सनसनीखेज हार के बावजूद चीन ने विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल्स में चार पुरुष और पांच महिला एकल स्थान हासिल किये।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि सुन यिंगशा, चेन मेंग, वांग यिदि और चेन जिन्गटोंग ने महिला एकल में लगातार गेमों में जीत हासिल की जबकि वांग मांयु ने दक्षिण कोरिया की चोई ह्यो-लू को 4-1 से हराया।

पुरुष एकल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी फैन झेनडोंग ने भारत के हरमीत देसाई को लगातार गेमों में हराया। वांग चुकिन ने ईरान के नौशाद अलमियन को 4-1 से और लियांग जिंगकुन ने हांगकांग के हो क्वान किट को 4-2 से पराजित किया।

चीन ने विश्व चैंपियनशिप के पुरुष, महिला और मिश्रित युगल के फुल कोटा हासिल किये। वर्ष 2023 डब्लूटीटीसी फाइनल्स का आयोजन 20 से 28 मई तक दक्षिण अफ्रीका के डरबन में होगा।

पुरुष एकल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी फैन झेनडोंग ने भारत के हरमीत देसाई को लगातार गेमों में हराया। वांग चुकिन ने ईरान के नौशाद अलमियन को 4-1 से और लियांग जिंगकुन ने हांगकांग के हो क्वान किट को 4-2 से पराजित किया।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed


Advertisement
TAGS
Advertisement