Tennis: India's Sidharth Rawat in singles pre-quarterfinals at Mysuru Open (Image Source: IANS)
मैसूरु, 28 मार्च भारत के सिद्धार्थ रावत ने अमेरिका के डाली ब्लांच को लगातार सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर 25 हजार डॉलर के मैसूरु ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सातवीं सीड रावत ने मैसूरु टेनिस क्लब में अपनी सर्विस का शानदार इस्तेमाल किया। उनकी पहली सर्विस पर 100 प्रतिशत सफलता दर रही और दूसरी सर्विस पर 95 फीसदी अंक बटोरे।
तीन अन्य भारतीयों ने भी राउंड 16 में प्रवेश किया। इशाक इकबाल ने आर सूरज प्रबोध को 7-6(4), 6-0 से, फैसल कमर ने ऋषि रेड्डी को 6-1, 6-1 से और करण सिंह ने कजाकिस्तान के ग्रिगोरी लोमाकिन को 6-3, 3-6, 7-6 (3) से हराया।