Tim Southee (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने श्रीलंका को 355 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद यहां हेगले ओवल में पहले टेस्ट के दूसरे दिन टॉम लाथम के अर्धशतक से मेहमान टीम ने 162/5 रन का स्कोर बनाया है। मेहमान टीम से अभी भी 193 रन से पीछे है।
साउदी ने 26.4 ओवरों में 5/64 पंजा हासिल किया। श्रीलंका 305/6 से आगे खेलते हुए 92.4 ओवरों में 355 पर सिमट गया।
श्रीलंका को कुसल मेंडिस ने 87 और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 50 जबकि एंजेलो मैथ्यूज (47) और धनंजय डी सिल्वा (46) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जबकि साउदी के अलावा तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 4/80 विकेट झटके।