Tri-nation football: We could've won by a bigger scoreline, says coach Stimac after India's 1-0 win (Image Source: IANS)
भारत ने म्यांमार को त्रिकोणीय अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 1-0 से हरा दिया लेकिन प्रमुख कोच इगोर स्टिमाक का मानना है कि मेजबान टीम ने मैच में जिस तरह पूरा दबदबा बनाया हुआ था उसे देखते हुए स्कोरलाइन बड़ी होनी चाहिए थी।
मैच में दो महत्वपूर्ण मौकों पर भारत को गोल नहीं दिए गए। पहला कप्तान सुनील छेत्री को पहले हाफ में फाउल किया गया लेकिन पेनल्टी नहीं दी गयी और एक गोल को ऑफ साइड के चलते अमान्य करार दिया गया। स्टिमाक ने कहा, मेरे लिए परिणाम 3-0 है 1-0 नहीं।
स्टिमाक ने बुधवार रात मैच के बाद कहा, मैं अपने खिलाड़ियों को कुछ नहीं कह सकता क्योंकि उन्होंने वही सब किया जिस पर हम सहमत थे। गोलकीपर अमरिंदर का प्रदर्शन शानदार था और सुनील दुर्भाग्यशाली रहे कि स्कोर नहीं कर सके। वह गोल करने के लिए बेताब थे और हैट्रिक बना सकते थे।