Uruguayan coach Pezzolano leaves Brazilian club Cruzeiro. (Image Source: IANS)
उरुग्वे के पाउलो पेजोलानो ने 15 महीने से भी कम समय में ब्राजीलियाई क्लब क्रुजेरियो से नाता तोड़ लिया है।
शिन्हुआ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, 39 वर्षीय ने पुष्टि की है कि वह रविवार को अमेरिका माइनिरो में क्रूजेरो के 2-1 से हारने के बाद क्लब छोड़ रहे हैं। हार के चलते बेलो होरिजोंटे की टीम माइनिरो चैंपियनशिप से बाहर हो गई।
रियो डी जनेरियो, 20 मार्च उरुग्वे के पाउलो पेजोलानो ने 15 महीने से भी कम समय में ब्राजीलियाई क्लब क्रुजेरियो से नाता तोड़ लिया है।