Varun Tomar (Image Source: IANS)
जूनियर विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता वरुण तोमर ने रविवार को आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक मैच में हमवतन सरबजोत सिंह को हराकर मेडल अपने नाम किया।
कांस्य पदक शूट-ऑफ में सरबजोत ने 10.1 का स्कोर किया, जबकि वरुण ने 10.3 का स्कोर किया, जो बाद के कांस्य पदक के लिए काफी साबित हुआ।
वरुण और सरबजोत को 8-पुरुषों के रैंकिंग राउंड में क्रमश: 250.6 के बराबर स्कोर के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रखा गया था। इटली के पाओलो मोना (254.2) और जुराज तुजिंस्की (252.8) ने स्वर्ण पदक मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए रैंकिंग मैच में शीर्ष स्थान हासिल किया।